ST Hindi Help

You can find information about tecnology in this blog such as Mobile review, App review, Youtube , Gaming and many other things in easy and easy language .

Techno Gamerz India's Toppest Gamer हिंदी

Techno Gamerz जो कि काफी बड़े गमेर भी है और Youtuber भी। तो आज हम उसी के बारे में बात करने वाले है। कोन है टेक्नो गमेर और भी उससे संबंधित बहुत कुछ।

Also Read - Top 10 Indian Gaming YouTube channel


अभी इंडिया में गेमिंग बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। कुछ साल पहले ही इंडिया में गेमिंग का कुछ भी नहीं था लेकिन अभी बहुत बड़े - बड़े गमेर आ चुके है। हर कोई अपना यूट्यूब चैनल खोल रहा है। गेमिंग करना ज्यादा हार्ड नहीं है आप बस गेम खेलो उसके बाद आप यूट्यूब में अपलोड कर दो। सुनने में तो बहुत आसान लग रहा है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके लिए भी बहुत मेहनत करनी पड़ती है। तो ऐसे ही टेक्नो गमेर ने भी मेहनत किया और इंडिया का टॉप गमेर बन गए। सबसे पहले में तो नहीं है लेकिन GTA V में सबसे पहले है। मतलब टेक्नो गमेर का है GTA गेमप्ले देखने को मजा आता है। उससे बड़े - बड़े गमेर उतना अच्छा कंटेंट नहीं बना पाते है जितना Techno Gamerz बनाते है।

Techno Gamerz Youtube


मैं आपको बहुत आसान भाषा में समझाऊंगा तो इसीलिए आपको समझने में भी कोई दिक्कत नहीं आयेगी। तो हमलोग ज्यादा समय बर्बाद नहीं करेंगे तो फिर देर किस बात की चलिए शुरू करते है।

Techno Gamerz कोन है।


Techno Gamerz 's Instagram photo


सबसे पहले हम बात करते है की टेक्नो गमेर कोन है। तो मैं आपको बता दूँ की टेक्नो गमेर एक यूटुबेर है। यूट्यूब में गेमिंग वीडियो अपलोड करते है। इसका असली नाम है उज्ज्वल चौरासिया। Techno Gamerz इसका यूट्यूब चैनल का नाम है। टेक्नो गमेर बहुत ही कम समय में बहुत पॉपुलर है। इसके फैन फॉलोवर्स बहुत ज्यादा है।

Techno Gamerz अपने चैनल में GTA से संबंधित कंटेंट अपलोड करते है। इसके आलावा उज्ज्वल और गेम खेलते है जो की है Minecraft. इसके और एक यूट्यूब चैनल है Ujjwal Gamer. जहाँ पर वे PUB G गेमप्ले अपलोड करते है। उस चैनल में अभी 1.27M सब्सक्राइबर है और Techno Gamerz चैनल में अभी 5.74M सब्सक्राइबर है। इसका यूट्यूब चैनल काफी फ़ास्ट ग्रो हुआ है। इसने अपना यूट्यूब चैनल 13 Aug 2017 को क्रिएट किया था। अभी अगर आप इसके सब्सक्राइबर को देखे तो करीब एक दिन 50k से भी ज्यादा लोग इसके चैनल को सब्सक्राइब करते है और अगर हम वीडियो के व्यूज के बारे में बात करे तो एक दिन में GTA गेमप्ले में 6 से 7M व्यूज आ जाते है। टेक्नो गमेर का सबसे अच्छी बात ये है की ये रेगुलर वीडियो अपलोड करते रहते है।

Techno Gamerz's Youtube Channel


तो ये टेक्नो गमेर के बारे में। तो अगर अपको ये लेख अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और मुझे आप कमेंट करके बताइये की आपको ये कैसे लगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. really nice post and got as a featured snippet.techno gamerz full bio - https://www.truewist.in/2021/02/techno-gamers-ujjwal-gamer-biography.html

    ReplyDelete

Search